झारखंड के बोकारो जिला के लुगू पहाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को ढेर किया है. इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी विवेक दस्ते भी शामिल है. घटनास्थल से एक इंसास राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल समेत अन्य समान बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि इनामी नक्सली विवेक दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. बोकारो के ललपनिया थाना क्षेत्र के मुंडा टोली व सोसो के नजदीक यह मुठभेड़ सोमवार सुबह शुरू हुई. सर्च अभियान के साथ ही साथ मृतक नक्सलियों की पहचान भी की जा रही है.