देश में आईटी सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां भारतीय वायुसेना के एक फाइटर पायलट के साथ मारपीट हुई है. यही नहीं, बदमाशों ने उनकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इस घटना में फाइटर पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों फाइटर पायलट के ऊपर पीछे से हमला बोला. वहीं चाबी के गुच्छे से उनके चेहरे पर वार किया. पीड़ित पायलट ने घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अब पुलिस बदमाशों की पहचान और तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मामला रोडरेज का है. अपने वीडियो में पीड़ित फाइटर पायलट विंग कमांडर आदित्य बोस ने बताया कि रविवार की शाम को वह अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता सीवी रमन के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछाकर रोक लिया और अभी वह कुछ समझ पाते कि, आरोपियों ने उनके ऊपर हमला किया.