क्रिकेट खेलकर अफसोस है: भावुक हुए अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम से हटा दिया गया है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के इस फैंसले के बाद पूर्व भारतीय कप्तान का दिल ही टूट गया है. अजहरुद्दीन ने इस कमद को बेहद शर्मनाक बताया और उन्होंने बीसीसीआई से कार्रवाई की मांग की है. अजहरुद्दीन इतने निराश हैं कि उन्होंने ये तक कह दिया कि उन्हें क्रिकेट खेलने का अफसोस है. अजहरुद्दीन ने साथ ही हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

अजहरुद्दीन बोले- अफसोस होता है कि क्रिकेट खेला

अजहरुद्दीन ने गल्फ न्यूज से बातचीत में कहा कि उनका दिल टूट गया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ये कहते हुए मुझे बहुत दुख होता है. कभी-कभी मुझे अफसोस होता है कि मैंने क्रिकेट खेला. आज ऐसे लोग खेल से जुड़े फैसले ले रहे हैं जिन्हें क्रिकेट की बुनियादी समझ तक नहीं है. ये खेल का अपमान है.’ अजहरुद्दीन ने आगेक हा, ‘मैं इस अन्याय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा और BCCI से अपील है कि वो इस मामले को देखें और उचित कदम उठाए. वैसे ये कोई अकेला मामला नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी पास को लेकर विवाद हुआ था, जो दिखाता है कि इस एसोसिएशन के मैनेजमेंट में भारी कमी है, जिसकी वजह से इस तरह की स्थिति पैदा हो रही हैं.’

HCA ने क्यों हटाया अजहर का नाम?

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटाने का निर्देश HCA के एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल जस्टिस वी. ईश्वरैया ने दिया. ये आदेश शनिवार को उस याचिका के बाद दिया गया जिसमें अजहरुद्दीन पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए गए थे. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो ये कार्रवाई लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की शिकायत के बाद हुई. इस याचिका में आरोप लगाया गया कि HCA अध्यक्ष रहते हुए अजहरुद्दीन ने अपने पद का दुरुपयोग किया और उनके फैसले उनके निजी फायदे के लिए थे.

अजहरुद्दीन का करियर

मोहम्मद अजरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैचों में 22 शतकों के दम पर 6215 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 334 वनडे मैचों में 36 से ज्यादा की औसत से 9378 रन बनाए. जिसमें 7 शतक भी शामिल थे. फर्स्ट क्लास करियर में अजहर के नाम कुल 54 शतक थे और लिस्ट ए में उन्होंने 11 शतक ठोके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here