66 दिन में 600 करोड़! विकी कौशल ने बड़े स्टार्स को दी टक्कर

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल ने अपने करियर में कुछ सालों में ही बड़ा नाम कमा लिया है. उनकी एक्टिंग की तारीफ सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदोशों में भी हो रही है. पिछले कुछ समय में बायोपिक फिल्में बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है. इस चलन से विकी कौशल भी अछूते नहीं हैं. एक्टर ने पहले सरदार उधम सिंह की बायोपिक में काम कर के दुनियाभर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद उन्होंने सैम बहादुर फिल्म में देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल प्ले किया. इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ की. इसके बाद साल 2025 में विकी कौशल ने छावा फिल्म से दहाड़ लगाई है. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 2 महीने से ज्यादा पूरे कर लिए हैं. आइये जानते हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल किया है.

66 दिन में कमा डाले 600 करोड़ रुपए

साउथ सुपरस्टार विकी कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 66 दिन का वक्त पूरा हो चुका है. इस दौरान फिल्म ने एक बड़ा अचीवमेंट हासिल कर लिया है. अभी भी ये फिल्म थिएटर्स में लगी हुई है. फिल्म भले ही लाखों में कमाई कर रही है लेकिन ये कमाई भी फिल्म के लिए काफी कारगर साबित हुई है. रेंगते-रेंगते ही फिल्म 600 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है. इसी के साथ फिल्म पुष्पा 2 हिंदी और स्त्री 2 के बाद ये कारनामा करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म थिएटर्स में और कितने दिनों तक लगती है और क्या कमाई करती है.

विकी के आगे नहीं टिक पाए सलमान-सनी देओल

विकी कौशल की फिल्म छावा को आए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है और फिर भी अभी इस फिल्म में जान नजर आ रही है. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के लिए 600 करोड़ कमाना कोई आसान काम नहीं है लेकिन छावा में विकी कौशल की दहाड़ के आगे कोई टिकता नजर नहीं आया. वहीं इसकी तुलना में अगर बात करें सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट की तो इन दोनों ही फिल्मों में कोई खास दम नजर नहीं आया.

जहां एक तरफ सलमान खान की सिकंदर सैरनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 22 दिनों में 184.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई है वहीं सनी देओल की जाट तो 12 दिनों में 75 करोड़ रुपए ही कमा पाई है. ऐसे में साफ है कि सलमान की सकंदर और सनी देओल की जाट विकी कौशल की छावा की आंधी में बह गए. ऐसा ही अक्षय कुमार की केसरी 2 के साथ भी देखने को मिल रहा है. ये फिल्म भी उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म कर पाने में विफल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here