बुमराह और मंधाना ने रचा इतिहास, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में चोट से ठीक होकर आईपीएल में वापसी की है. उनके लिए पिछला साथ काफी यागदार रहा. उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन किया. इस शानदार खेल के लिए उन्हें अब एक बड़ा सम्मान मिला है. उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. विजडन अवॉर्ड क्रिकेट का सबसे पुराना इंडिविजुअल अवॉर्ड है, जिसकी शुरुआत साल 1889 में हुई थी. कोई भी खिलाड़ी एक बार से ज्यादा बार यह अवॉर्ड नहीं जीत सकता है. ये अवॉर्ड पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है.

बुमराह ने जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड

विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने साल के लीडिंग क्रिकेटर्स के नाम रिवील कर दिए हैं. जसप्रीत बुमराह को विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड से सम्मानित किया गया है. साल 2024 में बुमराह ने 15 से कम औसत से 71 टेस्ट विकेट लिए, जबकि जून में वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट लिए और सबसे किफायती भी रहे. जिसके लिए उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था. इसी के साथ उन्होंने पीछे साल ही अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट भी पूरे किए थे. वह 20 से कम औसत से ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे.

दूसरी ओर महिला कैटेगरी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड चुना गया. मंधाना ने पिछले साल सभी फॉर्मेट में दमदार खेल दिखाया था. उन्होंने 2024 में तीनों फॉर्मेट में 1659 रन बनाएं, जो कि एक कैलेंडर ईयर में किसी महिला खिलाड़ी की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. इस दौरान उन्होंने कुल 5 शतक भी जड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here