कॉन्सर्ट में पटाखों से भड़की रेखा भारद्वाज, बीच में रोकी परफॉर्मेंस

दिग्गज गायिका रेखा भारद्वाज का हाल ही में भोपाल में कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान वे अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को बांधे हुए थीं कि कुछ ऐसा हुआ, जो रेखा भारद्वाज को अपनी परफॉर्मेंस रोकनी पड़ गई। इतना ही नहीं, उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई। दरअसल, रेखा के कॉन्सर्ट के बीच अचानक पटाखों की आवाज आने लगी।

आंख बंद किए खड़ी रहीं रेखा भारद्वाज
रेखा भारद्वाज वीकएंड में भोपाल में कॉन्सर्ट कर रही थीं। तभी अचानक पटाखे फूटने लगे। पटाखों का शोर इतना ज्यादा था कि वह संगीत परफॉर्मेंस के दौरान करकश लग रहा था। रेखा भारद्वाज ने अपना गाना रोक दिया और आंख बंद करके हाथ में माइक थामे पटाखों का शोर बंद होने का इंतजार करने लगीं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे @amazing_bhopal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

आयोजकों से बोलीं- ‘प्लीज इसे बंद कर दीजिए’
कॉन्सर्ट में जिस पल पटाखे फूट रहे थे, उस वक्त रेखा ‘लंबाई जुदाई’ गाना गा रही थीं। उनकी सुरीली आवाज को सभी मंत्रमुग्ध होकर सुन रहे थे। अचानक पटाखों का शोर इसमें बाधा बना तो परफॉर्मेंस रुक गई। कुछ देर इंतजार के बाद रेखा भारद्वाज ने कहा, ‘ये पटाखे बहुत ही अनम्यूजिकल हैं और बहुत ही गलत वक्त पर गए हैं’। फिर उन्होंने आयोजकों से इस शोर को बंद कराने की अपील की। रेखा ने कहा, ‘आसपास के लोग सो गए होंगे, प्लीज इसे बंद कर दीजिए’।

रेखा भारद्वाज के सब्र की हो रही तारीफ
परफॉर्मेंस के दौरान पटाखों के शोर से रेखा भारद्वाज को गुस्सा आया, मगर उन्होंने काफी धैर्य के साथ परिस्थिति को संभाला। यूजर्स उनके धैर्य और विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपने बहुत अच्छे से परिस्थिति को हैंडल किया है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कितनी शांत रहकर हालात को काबू किया है आपने’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here