दिल्ली में खौफनाक वारदात, दो भाइयों समेत तीन पर हमला

हम और हमारा सामाज किस ओर से जा रहा है कि मात्र कुछ पैसे की बीड़ी इंसान से ज्यादा कीमती होती जा रही है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में मात्र बीड़ी नहीं देने पर सोमवार रात दो भाईयों शोएब (21) व उसके छोटे भाई मोहसिन और उन्हें बचाने आए अकरम पर जानलेवा हमला कर दिया। इनमें शोएब की मौके पर मौत हो गई। मोहसिन व अकरम अस्पताल में भर्ती हैं। मोहसिन की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर बनी हुई है। अलर्ट पुल प्रह्लादपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों इम्तियाज, फिरोज उर्फ मुन्ना और सौदागर खान उर्फ सन्नी को फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इम्तियाज व फिरोज सगे भाई हैं व अकरम इनका भांजा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो चाकू भी बरामद किए हैं।

थप्पड़ से शुरू हुई लड़ाई, मौत पर रुकी
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि जे ब्लॉक, प्रेम नगर, लाल कुआं, पुल प्रहलादपुर में रहने वाले मृतक शोएब लोहे के कंटेनर को कार्यालय या फिर घर में बदलने का काम करता था। परिवार में मां सबुक्ता के अलावा भाई 23 वर्षीय मोहसिन, मां सबुक्ता, पिता सलीम, भाई सहजाद शामिल है। मोहसिन पेंटर है और वाइट वॉश करने का काम करता है। पुलिस को दिए बयान में सोहेब की मां ने बताया कि 21 अप्रैल की रात 11 बजे वह अपने घर में थी तभी शोएब आया और उससे कहा कि मुन्ना और सनी ने उसे पास के पार्क में थप्पड़ मारे हैं। शोएब ने बताया कि मुन्ना ने उससे बीड़ी मांगी थी, उसने बीड़ी देने से मना कर दिया तो उसने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद सन्नी ने उससे बीड़ी मांगी। बीडी नहीं देने पर सन्नी ने भी उसे थप्पड़ मार दिया।

मां बात करने गई तो कर दी हत्या
सबुक्ता (55) पत्नी सलीम अपने बेटों शोएब और मोहसिन को लेकर पड़ोस में स्थित मुन्ना के घर पहुंची। मुन्ना और उसके परिजनों को घर से बाहर बुलाया। मां ने जब शोएब की पिटाई करने का कारण पूछा, जिस पर मुन्ना ने झगड़ा शुरू कर दिया। मुन्ना के साथ सन्नी और इम्तियाज भी आ गए। आरोपियों ने शोहेब और मोहसिन पर चाकू से हमला कर दिया। मुन्ना के पास चाकू था। इस दौरान शोएब का दोस्त अकरम बीच-बचाव करने लगा। आरोपियों ने अकरम पर भी चाकू से हमला कर दिया, अकरम के हाथ में चाकू लगा।

मौके पर हो गई शोएब की मौत
शोएब मौके पर ही गिरकर बेसुध हो गया। शोएब का भाई शहजाद मौके पर आया और उसने अकरम, शोएब और मोहसिन को ईएसआई अस्पताल ओखला में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने शोएब को मृत घोषित कर दिया। शहजाद ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुल प्रहलादपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

मां आरोपियों से गुहार लगाती रही
आरोपियों ने दोनों भाइयों पर चाकू से एक दर्जन से ज्यादा वार किए। सबुक्ता इस दौरान मौके पर ही थी। घायल अकरम ने बताया कि शोएब की मां आरोपियों ने उन्हें छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन उन्होंने उसे धक्का दे दिया और शोएब व मोहसिन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। आरोपी शोएब को तब तक चाकू मारते रहे जब तक वह बेसुध होकर जमीन पर नहीं गिर गया। शोएब के जमीन पर गिरने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

वारदात के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस को रात 12 बजे सूचना मिली थी। पुल प्रह्लादपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार की सोमवार रात को नाइट ड्यूटी थी। सूचना के बाद वह थाने में मौजूद स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार की टीम ने कुछ ही समय में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here