भारतीय मूल के खिलाड़ी ने छोटी टीम से डेब्यू कर मचाया धमाल, 3 मैचों में ही छाया नाम

भारतीय क्रिकेट हमेशा से प्रतिभाओं का गढ़ रहा है. वर्तमान में युवा खिलाड़ियों की फौज इसे और मजबूत कर रही है. देश के कोने-कोने से उभरते सितारे अपनी मेहनत, प्रतिभा और जुनून के दम पर इंटरनेशनल मंच पर छाप छोड़ रहे हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी भारतीय मूल के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिलता है. हाल ही में मेक्सिको की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 3 मुकाबलों में ही क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

भारतीय मूल के खिलाड़ी ने इस देश के लिए किया डेब्यू

हाल ही में खेली गई सेंट्रल अमेरिकन चैंपियनशिप में मेक्सिको की टीम की ओर से दमदार खेल देखने को मिला. इस टूर्नामेंट के दौरान 27 साल के तेज गेंदबाज धनंजय पांडा ने मेक्सिको के लिए डेब्यू किया. धनंजय पांडा भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो मेक्सिको में रहते हैं. इस टूर्नामेंट में मेक्सिको के अलावा कोस्टा रिका, पनामा और तुर्क-कैकोस आइलैंड ने हिस्सा लिया. धनंजय पांडा ने इन तीनों ही टीमों के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत के हीरो रहे.

पहले ही मैच चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

धनंजय पांडा ने अपना डेब्यू मैच कोस्टा रिका की टीम के खिलाफ खेली. इस मैच में धनंजय पांडा ने पहले बल्ले से कमाल करते हुए 14 गेंदों पर नाबाद 17 रन की पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम 20 ओवर में 174 रन बनाने में कामयाब रही. इसके बाद धनंजय पांडा की घातक गेंदबाजी के चलते मेक्सिको ने कोस्टा रिका की टीम को 11.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट कर दिया. धनंजय पांडा ने इस मैच में सिर्फ 2 ओवर फेंके और 3.00 की इकॉनमी से 6 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इसके बाद तुर्क और कैकोस आइलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने दमदार गेंदबाजी की. इस मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 29 रन दिए और 3 विकेट चटकाए, जिसके चलते तुर्क और कैकोस आइलैंड की टीम 99 रन पर ऑलआउट हो गई और मेक्सिको ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. फिर पनामा की टीम के खिलाफ भी धनंजय पांडा ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. लेकिन इस मैच में उनकी टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, मेक्सिको की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही. लेकिन बारिश के चलते ये मैच नहीं खेला जा सका.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here