पहलगाम में झूठे प्रचार के शिकार हिन्दू !

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद शान्ति लौटने और घाटी में सौहार्द्र का झूठा प्रचार 25 हिन्दुओं की जान गंवाने का कारण है। घाटी के चप्पे-चप्पे में शत्रुओं के गुर्गे व शरणदाता बिखरे हुए हैं। श्रीनगर जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह खुली आंखों से इस असलियत को देखें। देश को बहकाने और खुद अपनी पीठ थपथपाने वालों को आतंकवाद के विरुद्ध आखरी लड़ाई लड़नी पड़ेगी या गद्दी छोड़नी पड़ेगी।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here