जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कर्नाटक के दो लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक शिवमोगा जिले का व्यापारी मंजूनाथ राव और दूसरे मृतक की पहचान बंगलूरू के मट्टीकेरे के भरत भूषण के रूप में हुई है, जिसे आतंकवादियों ने गोली मार दी, जबकि उसकी पत्नी सुजाता और उसके तीन वर्षीय बेटे को बचा लिया गया। वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना पर शोक जताया। सीएम सिद्धारमैया ने इस घटना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कर्नाटक से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है।
भाजपा सांसद ने मृतक की पत्नी से की बात
बंगलूरू दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने आज आतंकवादी हमले में मारे गए व्यापारी मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी से बात की है। वे कर्नाटक के शिवमोगा से हैं। परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की है जो घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन उनके पास पहुंच गया है और उनके रहने और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। मैंने कर्नाटक के मुख्य सचिव से भी बात की है। हम सभी की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए समन्वय करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अभी-अभी बंगलूरू के मट्टीकेरे की निवासी सुजाता से बात की।’ उन्होंने कहा, ‘आज आतंकी हमले में उनके पति भरत भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह और उनका तीन वर्षीय बेटा बच गए हैं।’ भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने अनंतनाग में उनके सुरक्षित ठहरने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें और अन्य परिवारों को जल्द से जल्द सुरक्षित बंगलूरू पहुंचाया जाएगा। दो टीमें – एक वरिष्ठ अधिकारियों की और दूसरी पुलिस कर्मियों की – जम्मू-कश्मीर भेजी गई हैं।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत
कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक खूबसूरत घास के मैदान में आतंकवादियों की तरफ से की गई गोलीबारी में 26 पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की आशंका है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने की निंदा
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवारों और पर्यटकों के प्रति मेरी संवेदना है। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’
टीएमसी ने आतंकी हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘इस घटना की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि यह देश की सीमा और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है। भाजपा बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन बार-बार सीमा पर विफलता ही हाथ लगती है…यह हमला क्यों हुआ? इन हमलों के पीछे कौन था?…खुफिया तंत्र क्या कर रहा था?’।