मुजफ्फरनगर। डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह ने शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में लगातार लूट की दो घटनाएं घटित होने पर ट्रेनी आईपीएस राजेश गुनावत को तत्काल प्रभाव से शहर कोतवाली चार्ज से हटा दिया है। राजेश गुनावत की जगह भोपा में तैनात उमेश रोरिया को शहर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा भोपा में क्राइम ब्रांच से महावीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह ने उमेश रोरिया से शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।