गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा स्थगित, 26 अप्रैल को होना था देहरादून दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा टल गया है। वह अब 26 अप्रैल को देहरादून नहीं आएंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने दी। वह प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हो रही थी। जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे। बैठक के दौरान ही दिल्ली से फोन आ गया कि शाह का दौरा स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद बदली परिस्थितियों के चलते शाह का दौरा टला है।

वहीं, इस दौरान भट्ट ने कहा, नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जल्द होगा। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व जल्द तिथि तय करेगा। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि समय आने पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से मुख्यमंत्री निर्णय ले लेंगे।

चारधाम पंजीकरण की बढ़ती संख्या से कांग्रेस चिंतित
चारधाम यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को भट्ट ने यात्रा प्रभावित करने का षड्यंत्र करार दिया। कहा कि प्रत्येक यात्री की सुरक्षा और व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सरकार सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बड़ी संख्या में यात्रियों के पंजीकरण से चिंतित हैं। क्योंकि पूर्ववर्ती यात्रा सीजन की भांति इस बार भी यात्रा ने नया रिकॉर्ड बनाया तो उनकी नकारात्मक राजनीति पूरी तरह परास्त हो जाएगी। पिछली बार भी व्यवस्था और भीड़ को लेकर तरह-तरह से भ्रम और अफवाह फैलाकर यात्रा प्रभावित करने की साजिश की गई। लेकिन प्रदेश की जनता की सहभागिता से सरकार ने ऐसे प्रयासों को असफल कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here