आईपीएल 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को एकतरफा अंदाज में हरा दिया. केएल राहुल ने इस मैच में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया. राहुल ने नाबाद 57 रन बनाए. उनके अलावा मुकेश कुमार ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम सिर्फ 159 रन ही बना सकी, जवाब में दिल्ली ने 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. 17.5 ओवर में दिल्ली ने जीत हासिल की, केएल राहुल ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया.
दिल्ली की छठी जीत
दिल्ली की टीम ने ये मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. दिल्ली ने 8 मैचों में छठी जीत हासिल की है. वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. गुजरात की टीम ने भी 8 मैचों में 6 जीत हासिल की है लेकिन वो नेट रनरेट के लिहाज से दिल्ली से आगे है.
लखनऊ की बुरी हालत
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि उसके कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और उन्होंने लखनऊ की पिच पर पहले गेंदबाजी चुनी. लखनऊ की दिक्कतें यहीं से शुरू हुई हालांकि उसके ओपनर मार्करम और मिचेल मार्श ने अच्छी शुरुआत देकर दिल्ली को थोड़ा टेंशन दी. दोनों ने 10 ओवर में 87 रन जोड़े. मार्करम ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन वो 33 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए. इस ओपनिंग जोड़ी के टूटते ही लखनऊ की टीम बड़ी मुसीबत में फंस गई. निकोलस पूरन 9 रन बनाकर बोल्ड हुए. अब्दुल समद 2 रन बना पाए.बडोनी ने 21 गेंदों में 36 रन बनाकर किसी तरह टीम को 159 रन तक पहुंचाया लेकिन उनके अलावा मिलर 15 गेंद में 14 ही रन बना पाए. पंत ने 2 गेंद खेली और वो खाता नहीं खोल पाए. दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए.
दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से चेज़ किया स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स को ये स्कोर चेज़ करने में दिक्कत नहीं हुई क्योंकि करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने टीम को तेज शुरुआत दी. दोनों ने 22 गेंदों में 36 रन जोड़े. करुण नायर 15 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने अच्छी साझेदारी कर लखनऊ को मैच से बाहर कर दिया. पोरेल ने 36 गेंदों में 51 रन बनाया, केएल राहुल ने 42 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. रही सही कसर अक्षर पटेल ने कर दी जिन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए.