संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया है। यूपीएससी परीक्षा में पंजाब के युवा ने भी सफलता हासिल की है। पंजाब के फगवाड़ा के एक युवक ने 157वां रैंक हासिल करके फगवाड़ा व पंजाब का नाम रोशन किया है।
फगवाड़ा के कारोबारी चरणजीत सिंह के बेटे सिदक सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत के बूते पर यह मुकाम हासिल किया है। सिदक सिंह जब आईपीएस में चयनित होने की सूचना मिली तो परिवार के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सिदक सिंह के चाचा राजेंद्र सिंह सोनू ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले परिवार सहित फगवाड़ा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री सुखचैन साहिब में नतमस्तक होकर परमात्मा का शुक्रिया अदा किया। आईपीएस चयनित होने के बाद सिदक सिंह के दादा सरदार सिंह, दादी इंद्रजीत कौर, पिता चरणजीत सिंह, मां सिमरप्रीत कौर, भाई मनप्रीत सिंह व चाचा तेजिंदर सिंह सोनू ने मुंह मीठा करवाते हुए इस सफलता के लिए उसे बधाई दी।
पिता चरणजीत सिंह व चाचा तेजिंदर सिंह ने बताया के सिदक सिंह ने कड़ी मेहनत करते हुए सफलता हासिल की है। जब यह सूचना उनके घर पहुंची तो अनेक रिश्तेदारों व शुभ चिंतकों ने घर पहुंच कर सिदक सिंह व उसके परिवार को बधाइयां दी।
सिदक सिंह ने परिवार को दिया सफलता का श्रेय
फगवाड़ा के गुरु सिख परिवार के 29 वर्षीय सिदक सिंह ने कड़े परिश्रम के बाद देशभर में यूपीएससी परीक्षा में 157वां रैंक हासिल किया है। सिदक सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को देते हुए कहा के परिवार से मिले सहयोग के कारण आज वह सफल हो सके हैं। सिदक सिंह ने बताया कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल फगवाड़ा से 10वीं व स्वामी संत दास स्कूल फगवाड़ा से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्होंने बीए ऑनर्स गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से वर्ष 2017 में पूरी की। इसके बाद उन्होंने आईपीएस की तैयारी शुरू कर दी थी।
हर वर्ग को इंसाफ दिलाने का रहेगा प्रयास
सिदक सिंह दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करते हुए छठी प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। सिदक सिंह ने कहा के कानून के दायरे में रहते हुए हर वर्ग को इंसाफ देने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।