पीएम मोदी ने सऊदी दौरा किया छोटा, लौट रहे स्वदेश

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात ही स्वदेश लौट रहे हैं। दो दिन का दौरा बीच में घटाकर पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लौटने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के बाद रात्रि भोज में हिस्सा नहीं लिया। अब प्रधानमंत्री आज रात भारत के लिए रवाना होंगे। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक भी बुलाई है।

सऊदी अरब के राजदूत सुहैल अजाज खान ने दी जानकारी
सरकारी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही छोड़कर आज रात भारत के लिए रवाना होंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने भी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल और सऊदी अरब के राजदूत सुहैल अजाज खान ने प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी के स्वदेश लौटने की जानकारी दी।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सऊदी ने भारत को मदद की पेशकश की
सुहेल अजाज खान ने बताया, पीएम मोदी और सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा की गई। क्राउन प्रिंस ने आतंकवादी हमले की निंदा की और इस संबंध में भारत को हरसंभव मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा, भारत और सऊदी अरब आतंकवाद से संबंधित मुद्दों पर सहयोग करते हैं और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

सऊदी के राजदूत का बयान, पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं
भारत में सऊदी के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

कब और कहां हुई आतंकी वारदात, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री क्या बोले
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को ‘‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा’’ हमला बताया। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन तथा ट्रैकिंग का मौसम जोर पकड़ रहा है। हमला मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।

विदेश मंत्रालय ने बताया, पीएम और क्राउन प्रिंस के बीच भारत-सऊदी संबंध पर बात
सऊदी अरब के राजदूत सुहैल अजाज खान ने बताया, पीएम मोदी ने सऊदी दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस के साथ रणनीतिक भागीदारी परिषद के दायरे को बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की। उन्होंने बताया, ‘यह सहमति भी बनी कि वर्तमान दो समितियों की जगह पर रणनीतिक भागीदारी परिषद में चार समितियां होंगी तथा जिन दो नई समितियों पर सहमति हुई है, वे रक्षा सहयोग पर हैं। एक अन्य समिति पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग के मामलों पर है।दोनों नेताओं ने भारत में संयुक्त उद्यम के रूप में दो तेल रिफाइनरियां स्थापित करने के निर्णय का स्वागत किया है।

74 महीने बाद आतंकी हमले से दहली घाटी
2019 की फरवरी में जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला पहलगाम में हुआ है। पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here