जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. आतंकियों ने इस हमले में सभी पुरुषों पर ही हमला किया. आतंकी हमले का शिकार ज्यादातर पर्यटक हुए हैं. मरने वालों में गुजरात से 3 पर्यटक हैं जबकि इसमें पहलगाम के रहने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह भी शामिल है.
इस आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 5 लोगों की मौत हो गई. हेमंत सुहास जोशी और संजय लक्ष्मण लाली मुंबई के रहने वाले थे. जबकि अतुल श्रीकांत मोनी, संतोष जागड़ा, कस्तुबा गान्वोते भी महाराष्ट्र के रहने वाले थे. आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की भी मौत हो गई है. वह अपनी पत्नि का जन्मदिन के लिए कश्मीर मनाने गए थे. सुशील एलआईसी के ब्रांच मैनेजर थे.



गुजरात से आए पिता-बेटे की भी मौत
मरने वालों में पहलगाम के सैयद आदिल हुसैन शाह भी मारे गए हैं. नेपाल के सुदीप नुपाने भी आतंकियों के शिकार बने और उनकी मौत हो गई. आतंकियों ने पहलगाम में सिर्फ पुरुषों को ही निशाना बनाया है. उन्होंने महिलाओं पर गोली नहीं चलाई है.
गुजरात से 3 लोगों की मौत हो गई है. इसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं. गुजरात के भावनगर के रहने वाले यतेश परमार और उनके बेटे सुमित परमार की मौत हो गई है. इनके अलावा सूरत के शैलेषभाई हिम्मतभाई कलाथिया भी मारे गए हैं. आतंकी हमले में महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, केरल, चंडीगढ़, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश से भी लोग मारे गए हैं.