मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी (सपा) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन किया, जिसमें 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी।
सपा सांसद हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च सपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए प्रकाश चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा।
सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह हमला मानवता और देश की एकता पर हमला है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा कि देश एकजुट है, और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करना होगा। कैंडल मार्च में सपा जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।