जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए और कई घायल हुए हैं. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई ठोस एक्शन लिए. सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार का साथ दिया और कहा आतंक के मुद्दे पर पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है.
मगर अब इस हमले को लेकर कांग्रेस ने सरकार से बैक टू बैक छह सवाल पूछे हैं. पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें कहा गया है, पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. मगर कुछ सवाल हैं, जिनका जवाब देश की जनता चाहती है. कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले के बाद भी सुरक्षा में ऐसी चूक क्यों हुई? सेना और सीमाएं सीधा मोदी सरकार के अंडर आती हैं, इसके बावजूद भी आतंकी बॉर्डर एरिया से इतना अंदर कैसे आ गए? इंटेलिजेंस से इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?
कांग्रेस ने सरकार से पूछे ये 6 सवाल
- सुरक्षा में चूक कैसे हुई?
- इंटेलिजेंस फेल कैसे हुआ?
- आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए?
- 28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
- क्या गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे?
- क्या PM मोदी इस चूक की जिम्मेदारी लेंगे?
28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है?
वीडियो में आगे कहा गया है कि नोटबंदी से आतंकबाद खत्म हो जाएगा तो ऐसी परिस्थिति कैसे बनी? 28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस ने पूछा कि क्या गृह मंत्री अपनी इस विफलता को मानते हुए इस्तीफा देंगे या प्रधानमंत्री जिस तरह से हर बात का क्रेडिट लेते हैं, वैसे ही इस हमले की जिम्मेदारी लेंगे या हर बार की तरह जिम्मेदारी से भाग जाएंगे.
सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल-खरगे ने क्या कहा था?
सर्वदलीय बैठक के बाद कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस हादसे में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं. हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे. वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं. हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं. वहीं, राहुल गांधी ने कहा है कि आतंक के मुद्दे पर सरकार के साथ हैं. सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते हैं.