अंपायर ने सरेआम पकड़ा तो मैदान पर बल्ला पटकने लगे रवींद्र जडेजा

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 में गेज टेस्ट लागू किया है. जिसके मुताबिक बल्लेबाज के गार्ड लेने से पहले हर बल्ला एक गेज से होकर गुजरेगा. गेज टेस्ट में खिलाड़ी के बल्ले के साइज का टेस्ट किया जाता है, ताकी टी20 क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाया जा सके. आईपीएल 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा इस बैट टेस्ट में फेल पाए गए. जिसके बाद वह काफी गुस्से में नजर आए.

अंपायर ने रवींद्र जडेजा को सरेआम पकड़ा

रवींद्र जडेजा इस मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन मैदान पर उतरते ही ऑन-फील्ड अंपायर ने रवींद्र जडेजा के बल्ले का टेस्ट किया. लेकिन उनके बैट का आकार नियमों के अनुसार नहीं था. जडेजा नियमों के पैमाने पर खरे नहीं उतरे. जिसके चलते अंपायर ने उन्हें उनकी पहली पसंद के बल्ले का इस्तेमाल करने से मना कर दिया. जिसके बाद रवींद्र जडेजा नाराज नजर आए. जडेजा ने अपना बल्ला मैदान पर भी पटका. हालांकि, इसके बाद भी वह टेस्ट में पास नहीं हो सके और उन्हें अपना बल्ला बदलना पड़ा, इसके बाद ही वह बल्लेबाजी कर सके.

रवींद्र जडेजा बल्ले से इस मैच में ज्यादा योगदान नहीं दे सके. उन्होंने 17 गेंदों पर 123.52 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का देखने को मिला. इसके बाद वह कामिंदु मेंडिस की एक कमाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जडेजा के लिए ये सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. वह 9 मैचों में 27.66 की औसत से 166 रन ही बना सके हैं. जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.

ये बल्लेबाज भी बैट टेस्ट में हुए फेल

आईपीएल में पिछले कुछ दिनों में खिलाड़ियों के बैट टेस्ट को लेकर क्रिकेट गलियारे में जोर-शोर से चर्चा चल रही है. अभी तक कई खिलाड़ी इसका शिकार बन चुके हैं. केकेआर के सुनील नरेन, एनरिच नॉर्किया और आंद्रे रसेल एक ही मैच में इस टेस्ट में फेल पाए गए थे. ये घटना पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान घटी थी. इसके बाद आईपीएल 2025 के 32वें मैच में रियान पराग भी बल्ले के गेज टेस्ट में फेल हो गए थे. अब जडेजा इसका शिकार बने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here