सिक्किम: बारिश और लैंडस्लाइड से जगह-जगह रास्ते जाम, 1000 से ज्यादा पर्यटक फंसे

उत्तरी सिक्किम में लागातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते यहां अलग-अलग जगहों पर एक हजार से ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है. प्रशासन ने स्थिति को देखते ही उत्तरी सिक्किम के लिए पहले से निर्धारित पास को कैंसिल कर दिया है. वहीं, पुलिस और प्रशासन राहत वचाव के कार्य में जुटा हुआ है.

देश में एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों को जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, दुसरी तरफ उत्तरी सिक्किम में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. बारिश का प्रकोप इतना ज्यादा है कि अलग-अलग जगहों पर 1000 ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं, जो देश के अलग-अलग कोनों से यहां घूमने आए थे. भारी बारिश और भूस्खलन लोगों के लिए सिक्किम में परेशानियों का कारण बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, चुंगथांग गुरुद्वारा और ITBP कैंप में अभी करीब 200 पर्यटकों की गाड़ियां फंसी हुई हैं.

लाचुंग में फंसे 1 हजार पर्यटक

इसके अलावा लाचुंग में करीब 1000 पर्यटकों के फंसे होने की जानकारी है. वहीं, करीब 1500 पर्यटकों को अब तक रेसक्यू किया जा चुका है. खराब मौसम और भूस्खलन के मुख्य मार्ग बंद हो गए हैं, जिसके चलते पर्यटक शहर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं. खराब होते मौसम और यातायात की परेशानियों को देखते ही प्रशासन ने पहले से जारी सभी ट्रैवल परमिट को उत्तरी सिक्किम के लिए रद्द कर दिया है. सात ही नए ट्रैवल परमिट को बनाने पर रोक लगा दी है.

ट्रेवल्स परमिट रद्द

उत्तर सिक्किम की बिगड़दी स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने टूर ऑपरेटरों के सख्त निर्देश दिए है कि वह सुरक्षा कारण को देखते हुए पर्यटकों उत्तरी सिक्किम नहीं भेजे. बारिश और लैंडस्लाइड के चलते सभी लोग काफी डरे हुए हैं. स्थिति की जानकारी देते हुए मंगन जिले के पुलिस अधीक्षक सोनम डेचू भूटिया कि मौसम की कठिन परिस्थितियों और भूस्खलन के कारण सड़कों पर हुए नुकसान को देखते हुए ट्रेवल्स परमिट रद्द करने का फैसला लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here