लंबे समय से इंतजार करा रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक (e-Vitara) जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. मारुति सुजुकी ने कंफर्म किया है कि ई विटारा की डिलीवरी सितंबर के आखिर से शुरू होगी. देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल फोर-व्हीलर निर्माता कंपनी इस वित्तीय वर्ष में 70,000 यूनिट्स बनाने का लक्ष्य रखेगी. चौथी तिमाही के नतीजों के बारे में बात करते हुए मारुति के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि ज्यादातर इलेक्ट्रिक मॉडल अन्य देशों में निर्यात किए जाएंगे. बाकी मांग के हिसाब से घरेलू बाजार में डिलीवर किए जाएंगे.
मारुति सुजुकी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक से पर्दा उठाया था. मारुति सुजुकी ई विटारा दो बैटरी विकल्पों के साथ आएगी. इसमें एक 49 kWh और 61 kWh का ऑप्शन होगा. 61 kWh बैटरी से लैस टॉप-स्पेक मॉडल में ट्विन मोटर्स और सुजुकी का ऑलग्रिप ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जाएगा. उम्मीद है कि मारुति सुजुकी ई विटारा पर 10 साल या 160,000 किमी की बैटरी वारंटी देगी. मारुति सुजुकी ई विटारा की सिंगल चार्ज पर लगभग 500 किमी की रेंज होने की उम्मीद है.
कब लॉन्च होगी e Vitara
ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी को मई या जून में लॉन्च किया जा सकती है. मारुति सुजुकी ने यह भी पुष्टि की है कि इलेक्ट्रिक कार को भी नेक्सा डीलरशिप के जरिए ही बेचा जाएगा. अलग से डीलर नियुक्त करने की कोई प्लानिंग नहीं है. इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के लिए मारुति मौजूदा क्षमता का उपयोग करेगी. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ई-विटारा हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6 और एमजी जेडएस ईवी को टक्कर देगी.

मारुति लॉन्च करेगी एक और SUV
चेयरमैन आरसी भार्गव ने यह भी पुष्टि की कि मारुति सुजुकी इस साल के अंत में अपने पोर्टफोलियो में एक और एसयूवी शामिल करेगी. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट को सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखे जाने की कई रिपोर्टें आई हैं. आगामी एसयूवी संभवतः 7-सीटर ग्रैंड विटारा हो सकती है.
सभी मारुति कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग
आरसी भार्गव ने आगे बताया कि सभी मारुति सुजुकी कारों को साल के अंत तक मानक के रूप में छह एयरबैग से अपडेट किया जाएगा. हाल ही में कार निर्माता ने MY2025 ग्रैंड विटारा और MY2025 वैगनआर में भी यह सेफ्टी फीचर अपडेट किया है.