पहलगाम हमले के गुनहगार से परिवार ने झाड़ा पल्ला, बताया मुजाहिद्दीन

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों पर एक्शन हो रहा है. त्राल, कुलगाम और शोपियां में आतंकियों का घर गिरा दिया गया. इस कार्रवाई के बाद एक आतंकी की बहन ने कहा कि मेरा भाई मुजाहिद्दीन है. पहलगाम हमले में कथित रूप से शामिल उस आतंकी की बहन ने कहा कि सेना के जवानों ने हम सभी को घर से बाहर निकालकर पड़ोसियों के घर छोड़ दिया. उसने बताया कि जवानों ने कहा कि घर से भेड़-बकरियों को लेकर वहां से चले जाएं. आतंकी की बहन ने बताया कि उसने देखा कि तभी सेना का एक जवान घर में घुसा और उसने हाथ में कुछ ले रखा था.

महिला ने आगे कहा कि उन्होंने स्टोर में ले जाकर कुछ रखा, उसे नहीं पता कि उनके पास क्या था, लेकिन उन्होंने विस्फोट के लिए ही कुछ सामान लिया था. युवती ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से वो सेना के उस जवान का चेहरा नहीं देख पाई, लेकिन उन्होंने फौजी वर्दी पहन रखी थी. बस कुछ देर बाद विस्फोट हुआ और सब बर्बाद हो गया. उसने बताया कि घर में दो बहनें और वालिद हैं.

हम घरवाले निर्दोष हैं

पहलगाम के अटैक के बारे में उसने कहा कि उसे कुछ भी नहीं पता है. इसके बारे में सरकार को पता होना चाहिए, ये उनका काम और उनकी जिम्मेदारी है. वो हमारे भाई को चाहे जहां से पकड़ें हमें उससे कोई लेना देना नहीं है. हम घरवाले निर्दोष हैं. इस घर में हमारे तीन चाचाओं का भी हिस्सा है, जिसमें से दो कमरे हमारे हिस्से में आते हैं, लेकिन इन्होंने सब बर्बाद कर दिया.

किस आतंकी की बहन है?

युवती आदिल हुसैन थोकर की बहन है, जिसे आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है. ये अनंतनाग जिले का एक स्थानीय आतंकवादी है, जिसे अधिकारियों ने पहलगाम हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक बताया है. अधिकारियों ने कहा कि थोकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है और उसने पाकिस्तानी गुर्गों के साथ मिलकर नरसंहार की योजना बनाने में मदद की थी.

किसके-किसके गिराए गए घर?

शोपियां के चोटीपोरा गांव में लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को मलबे में तब्दील कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कुट्टे पिछले तीन-चार सालों से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है और उस पर राष्ट्र विरोधी अभियानों के समन्वय में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है. कुलगाम के मटालम इलाके में सक्रिय आतंकी जाहिद अहमद का एक और घर को गिरा दिया गया. पुलवामा के मुर्रान इलाके में आतंकी अहसान उल हक के घर को विस्फोट से ध्वस्त कर दिया गया. 2018 में पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लेने वाले अहसान ने हाल ही में घाटी में फिर से आया था, जिससे खुफिया एजेंसियों के बीच चिंता बढ़ गई थी.

जून 2023 से सक्रिय लश्कर के आतंकवादी एहसान अहमद शेख का एक और दो मंजिला घर ढहा दिया गया. आतंकवादी हारिस अहमद का घर, जो 2023 से सक्रिय है, पुलवामा के काचीपोरा इलाके में हुए विस्फोट में घर गिरा दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here