इस राज्य में 3935 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें एलिजिबिलिटी और चयन प्रक्रिया

अगर आप तमिलनाडु के रहने वाले हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार टीएनपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा – ग्रुप 4 के तहत कुल 3935 पद भरे जाएंगे.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 24 मई 2025 (रात 11:59 बजे तक) तक विभिन्न ग्रुप 4 सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन लोगों ने अपने फॉर्म में कोई गलती की होगी, उन्हें एप्लिकेशन करेक्शन विंडो के दौरान उसे सही करने का मौका भी मिलेगा. करेक्शन विंडो 29 मई (सुबह 12:01 बजे) से 31 मई 2025 (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी.

पात्रता मानदंड क्या हैं?

अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, जैसे जूनियर असिस्टेंट के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी गई है, तो जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और साथ ही अंग्रेजी और तमिल में टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए. इसी तरह असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री और साथ ही तमिलनाडु सरकार के तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित ऑफिस ऑटोमेशन पर कंप्यूटर में सर्टिफिकेट कोर्स पास होना चाहिए. अन्य पदों के लिए योग्यताएं आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के परीक्षा पोर्टल tnpscexams.in पर जाएं.
  • फिर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया पूरी करें (यदि पहले से नहीं किया है).
  • जो लोग पहले से रजिस्टर्ड हैं, वो सीधे लॉगिन कर सकते हैं.
  • उसके बाद ग्रुप 4 आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अब अपने आवेदन पत्र की समीक्षा करें और उसे सबमिट कर दें.
  • आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें.

परीक्षा पैटर्न क्या है?

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है. लिखित परीक्षा 12 जुलाई को निर्धारित है. यह परीक्षा एक ही चरण में आयोजित की जाएगी और यह ऑब्जेक्टिव टाइप ओएमआर-आधारित पेपर होगा. परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है, तमिल पात्रता-सह-स्कोरिंग टेस्ट (भाग ए), सामान्य अध्ययन (भाग बी) और योग्यता और मानसिक योग्यता (भाग सी). भाग ए में 100 प्रश्न जबकि भाग बी और सी में मिलाकर 100 प्रश्न होते हैं यानी कुल 300 अंकों के लिए 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लिखित परीक्षा में प्रदर्शन पर आधारित होगी. कुल प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here