यूपीएससी ने जारी किए सिविल सेवा परीक्षा के मार्क्स, टॉपर शक्ति दुबे को मिले 1043 अंक

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ था, जिसमें कुल 1009 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं. इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. अब यूपीएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इस सिविल सेवा परीक्षा के मार्क्स भी जारी कर दिए हैं और बता दिया है कि किस कैंडिडेट को कितने मार्क्स मिले हैं. टॉपर शक्ति दुबे को इस परीक्षा में कुल 1043 अंक मिले हैं. मेंस परीक्षा में उन्होंने कुल 843 अंक तो इंटरव्यू में 200 अंक हासिल किए हैं.

वहीं, सेकंड टॉपर हर्षिता गोयल को यूपीएससी में 1038 अंक मिले हैं, जिसमें मेंस के 851 और इंटरव्यू के 187 अंक शामिल हैं, जबकि थर्ड टॉपर डोंगरे अर्चित पराग को यूपीएससी में 1038 अंक ही मिले हैं. इसमें उनके मेंस के 848 अंक तो इंटरव्यू के 190 अंक शामिल हैं.

यहां देखें टॉप-10 कैंडिडेट्स के मार्क्स

  • शक्ति दुबे- 1043 अंक (मेंस- 843, इंटरव्यू- 200)
  • हर्षिता गोयल- 1038 अंक (मेंस- 851, इंटरव्यू- 187)
  • डोंगरे अर्चित पराग- 1038 अंक (मेंस- 848, इंटरव्यू- 190)
  • शाह मार्गी चिराग- 1035 अंक (मेंस- 825, इंटरव्यू- 210)
  • आकाश गर्ग- 1032 अंक (मेंस- 831, इंटरव्यू- 201)
  • कोमल पुनिया- 1032 अंक (मेंस- 856, इंटरव्यू- 176)
  • आयुषी बंसल- 1031 अंक (मेंस- 821, इंटरव्यू- 210)
  • राज कृष्ण झा- 1031 अंक (मेंस- 831, इंटरव्यू- 200)
  • आदित्य विक्रम अग्रवाल- 1027 अंक (मेंस- 854, इंटरव्यू- 173)
  • मयंक त्रिपाठी- 1027 अंक (मेंस- 843, इंटरव्यू- 184)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here