दिल्ली सरकार ने यमुना नदी के पुनर्जीवन के लिए एक बड़ी पहल करते हुए राजधानी के स्कूलों में ‘मां यमुना स्वच्छता अभियान’ शुरू करने का निर्णय लिया है. इस अभियान की पहल दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने की है. उन्होंने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को पत्र लिखकर इस विशेष अभियान को दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में लागू करने का आग्रह किया है. इस मौके पर प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, ‘यमुना केवल एक नदी नहीं है, बल्कि दिल्ली की जीवनरेखा है.