मुजफ्फरनगर: बिंदल पेपर मिल के यार्ड में भीषण आग, लाखों का नुकसान

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल में खोई से भरे यार्ड मेंआग लग गयी। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियों व अन्य पेपर मिलों के आठ टैंकर मौके पर पहुंचे। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में लाखों का नुकसान होना बताया गया है। शनिवार शाम भोपा रोड पर स्थित बिंदल पेपर मिल के खोई से भरे यार्ड में अचानक लग गयी गयी। बताया गया कि पेपर मिल की बाउंड्री से बाहर खेत में सफाई के लिए आग लगाई गयी थी। जिससे हवा के कारण चिंगार बिंदल पेपर के खोई के यार्ड में पहुंच गयी। हवा के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया। आग लगने से पेपर मिल में हड़कम्प मच गया। सूचना पर सीएफओ अनुराग कुमार दो गाडी लेकर मौके पर पहुंचे। आसपास के पेपर मिलों से आठ टैंकरों को भी मौके पर बुला लिया गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, क्योंकि आग बार बार सुलग रही थी। जेसीबी मशीन से खोई को उलट पलट कर पानी डाला गया। उसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here