नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गुजरात के जिग्नेश सिंह परमार के रूप में हुई है। वह एक इंजीनियरिंग छात्र है, जिसके परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।
मध्य जिले के उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा था कि हमले के जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। इसके बाद उन्हें आइएसआइएस कश्मीर की ओर से दो ईमेल मिले जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने परिवार की जान को खतरा मानते हुए राजेंद्र थाने में इसकी शिकायत दी थी।
आरोपी की पहचान गुजरात निवासी जिग्नेश सिंह के तौर पर हुई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और ईमेल के आईपी पते की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने गुजरात से आरोपित जिग्नेश सिंह परमार को गिरफ्तार किया। वह एक इंजीनियरिंग छात्र है, जिसके परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है। फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच जारी है।