अटारी बॉर्डर से 294 पाक नागरिक लौटे, भारतीयों की संख्या तीन गुना अधिक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने और वहां से भारतीयों का वापस अपने देश आने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। इसके तहत शनिवार को 75 पाकिस्तानी नागरिकों को बॉर्डर पार करवाया गया।

335 भारतीयों ने पाकिस्तान से भारत की सीमा में प्रवेश किया। वहीं, अभी तक कुल 727 भारतीय वापस आ चुके हैं, जबकि 294 पाकिस्तानी वापस जा चुके हैं। हालांकि यह प्रक्रिया रविवार को भी जारी रहने वाली है। 

वहीं, रोजाना की तरह बीएसएफ की ओर से रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया। सेरेमनी देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार चौथे दिन भी काफी ज्यादा कमी देखने को मिली। वहीं, सेरेमनी के समय बीएसएफ की ओर से गेट बंद ही रखे गए।

पाकिस्तान से आए लोगों को पुलिस भी पहचान कर वापस भेजने में लगी
भारत सरकार के आदेशों के बाद अब पुलिस भी पाकिस्तान से आए लोगों को जल्द वापस भेजने में जुट गई। इस संबंधी पिछले दिनों के दौरान जितने भी पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश किए थे। उन सभी की लिस्ट बीएसएफ की ओर से पुलिस को मुहैया करवाई गई। इसके बाद पुलिस उन लोगों तक पहुंच कर जल्द से जल्द देश छोड़ जाने के लिए कह रही है। अगर कोई भी पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़कर नहीं जाता तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here