पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ राजद ने निकाला मार्च, लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

लखीसराय। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरा देश दुखी है। इस हमले को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

पहलगाम की घटना को बिहार के लखीसराय में भी राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला था। अब इस मार्च में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की बात कही जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि, ‘दैनिक देहात’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण चरण दास का कहना है कि अति उत्साह में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। जानकारी हो कि सूर्यगढ़ा में राजद ने शनिवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला था। इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित जिला स्तर के सभी नेता कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

भाकपा भी हुआ था शामिल

सूर्यगढ़ा में आयोजित राजद के कैंडल मार्च में भाकपा भी शामिल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर भाकपा के कैलाश प्रसाद सिंह उर्फ इंजीनियर ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। उसके साथ राजद के नेताओं ने भी नारा लगाया।

एसपी बोले- जांच का दिया गया आदेश

इस मामले पर लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने कहा है कि मैंने भी वीडियो देखा है। इसकी जांच का आदेश दिया गया है। इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here