धमकी भरे कॉल के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दो दिन पहले उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई थी. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी. बताया जा रहा है कि अब सचदेवा की सुरक्षा में करीब 8 से 10 पुलिसकर्मी एक समय में रहेंगे.

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को धमकी भरा फोन आया है. इससे पहले भी उन्हें इस तरह के कॉल आ चुके हैं. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी. वहीं पुलिस उस नंबर की भी जांच कर रही है जिस नंबर से उन्हें फोन किया गया था.

बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार

वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. उनके कार्य पर भरोसा करते हुए पार्टी हाईकमान ने उन्हें मई 2023 में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में स्थायी रूप से नियुक्त किया गया था. इससे पहले वो कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए काफी मेहनत की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर लगातार हमला बोला. नतीजा ये रहा कि 2020 में महज 8 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने इस बार के चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की.

1988 में की राजनीति की शुरुआत

सचदेवा बीजेपी में अपनी संगठित कार्यशैली और मजबूत नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने राजनीति में अपनी शुरुआत 1988 में बतौर एक कार्यकर्ता के रूप में की थी. सचदेवा को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के इस्तीफे के बाद कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी. वो बीजेपी चांदनी चौक जिला के उपाध्यक्ष और महामंत्री रह चुके हैं. 2014 में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष चुने गए थे. 2009 में प्रदेश में मंत्री रहे और 2017 में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here