मुजफ्फरनगर में भगवान परशुराम जयंती पर हवन यज्ञ कर निकाली शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। भगवान परशुराम जयंती पर नगर के सनातन धर्म सभा भवन में भव्य कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। इसके पश्चात टाउन हाल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा में भगवान परशुराम के साथ-साथ अनेक देवी-देवताओं की झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रही।

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर सनातन धर्म सभा भवन में सकल ब्राह्मण समाज द्वारा प्रात: 9 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नवीन मंडी में समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, अमित वत्स, उमादत्त शर्मा, डा. संदीप शर्मा, अविनाश भारद्वाज रजनीश वशिष्ठ, दीपक, रमन, रोहित, विपिन, हरिओम, अमित वत्स, हरीश गौतम, लक्ष्मण शर्मा, संजय गौतम, डा. विमल शर्मा, डा. योगेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, पूनम शर्मा आदि मौजूद रहे।

हवन यज्ञ के उपरान्त मुख्य अतिथि सपा नेता राकेश शर्मा, उमादत्त शर्मा व अन्य अतिथियों श्रीभगवान शर्मा आदि द्वारा टाउन हाल से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। वहीं उधर भरतिया कालोनी स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर भी हवन यज्ञ किया गया तथा शोभायात्रा लेकर टाउन हाल पहुंचे, जहां सभी एकत्र होकर टाउन हाल से निकाली जा रही शोभायात्रा में शामिल हुए।

शोभायात्रा में बैंड बाजों के साथ आकर्षक झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी थी। शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में अनेक स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई साथ ही अधिक गर्मी के कारण कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी चिकित्सा व्यवस्था का प्रबंध रहा। शोभायात्रा में शामिल लोग भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए झूमते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा मालवीय चौक, अंसारी रोड, आबकारी रोड, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी, सदर बाजार होते हुए वापस टाउन हाल पहुंचकर पूजा अर्चना कर सम्पन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here