मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। चरथावल कोतवाली क्षेत्र के गांव न्यामु निवासी मोहम्मद आजम पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली कई पोस्ट शेयर की थीं। सोशल मीडिया पर इन पोस्ट की जानकारी मिलते ही थाना चरथावल पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीओ सदर ने बताया कि आरोपी युवक ने कल देर रात भड़काऊ पोस्ट वायरल की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 86/2025 के तहत धारा 353/2,352 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।