मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पैदल मार्च निकाला। यह मार्च राजकीय इंटर कॉलेज से जिलाधिकारी कार्यालय तक आयोजित किया गया। संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
इस मार्च का नेतृत्व भाकियू के वरिष्ठ नेता राजीव नीटू दूल्हेरा ने किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। दूल्हेरा ने कहा कि आतंकवाद न केवल देश की सुरक्षा को खतरे में डालता है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था और नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है।
मार्च में भाकियू के अन्य पदाधिकारी जैसे बिजेंद्र बालियान, अंकित मोरना, विपिन त्यागी, संजीव सहरावत आदि भी मौजूद रहे। संगठन ने ज्ञापन में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की और अमेरिका व इजराइल की तरह दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा देने की अपील की।
किसान संगठन ने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने की मांग की और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात की। साथ ही खुफिया तंत्र को मजबूत करने और स्थानीय समुदायों का विश्वास बहाल करने की भी आवश्यकता जताई। संगठन ने यह भी कहा कि वह देश की सुरक्षा के लिए सरकार के हर कदम का समर्थन करेगा।