आईपीएल: क्रुणाल और कोहली ने लिया दिल्ली से बदला, बेंगलुरु को दिलाई रोमांचक जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में पहली बार पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही बेंगलुरु ने सीजन में 7वीं जीत दर्ज करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया. क्रुणाल पंड्या के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरु ने यादगार जीत हासिल कर ली. बेंगलुरु के अब 10 मैच से 14 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के बेहद करीब है.

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 27 अप्रैल की शाम को खेले गए इस मुकाबले में नजरें इस बात पर थीं कि क्या विराट कोहली और बेंगलुरु वो कमाल कर पाएंगे, जो दिल्ली और केएल राहुल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया था. कोहली और बेंगलुरु ने बिल्कुल वही करके दिखाया. बस फर्क ये रहा कि कोहली की जगह क्रुणाल ने राहुल वाली भूमिका निभाई और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. कोहली ने भी एक उपयोगी पारी खेली.

नहीं चले दिल्ली के धुरंधर, भुवनेश्वर ने लगाई लगाम

टॉस हारने के बाद दिल्ली की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी और अभिषेक पोरेल ने उसे तेज शुरुआत भी दिलाई लेकिन चौथे ओवर में जॉश हेजलवुड ने उन्हें आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया. अगले ओवर में ही करुण नायर को यश दयाल ने आउट किया. यहां से दिल्ली को रफ्तार बढ़ाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. फाफ डुप्लेसी जहां फेल रहे, वहीं केएल राहुल काफी देर तक टिकने के बावजूद स्कोरिंग रेट नहीं बढ़ा सके.

क्रुणाल पंड्या ने जहां डुप्लेसी का विकेट लिया, वहीं हेजलवुड ने दिल्ली के कप्तान अक्षर को बोल्ड किया. फिर 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली को बड़े झटके दिए. पहले उन्होंने केएल राहुल को पवेलियन लौटाया और फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए आशुतोष शर्मा को भी निपटा दिया. हालांकि, अंत में ट्रिस्टन स्टब्स और विपरज निगम ने आखिरी 3 ओवर में तेजी से 30-40 रन जोड़े और टीम को 162 के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

खराब शुरुआत के बाद कोहली-क्रुणाल ने संभाला

इसके जवाब में बेंगलुरु के लिए नए ओपनर जैकब बैथेल ने तेज शुरुआत की लेकिन अपने डेब्यू मैच में वो ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए. इसी ओवर में नए बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल खाता खोले बिना लौट गए और चौथे ओवर में कप्तान रजत पाटीदार रन आउट हो गए. सिर्फ 26 रन तक बेंगलुरु ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे और इस पिच पर बैटिंग करना लगातार मुश्किल साबित होता जा रहा था.ऐसे वक्त में बेंगलुरु को एक साझेदारी की जरूरत थी और विराट कोहली के साथ ये जिम्मेदारी निभाई क्रुणाल पंड्या ने.

दोनों ने धीरे-धीरे स्कोरबोर्ड को चलाना जारी रखा और 14वें ओवर में टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. यहां से क्रुणाल ने हमला बोलना शुरू किया और छक्कों की बारिश करते हुए 9 साल बाद आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया. जल्द ही कोहली ने भी इस सीजन का अपना छठा अर्धशतक जमा दिया. दोनों के बीच 84 गेंदों में 119 रन की मैच जिताऊ साझेदारी हुई. मगर 18वें ओवर में कोहली आउट हो गए, जिससे दिल्ली की उम्मीदें जगीं लेकिन नए बल्लेबाज टिम डेविड ने अगली 5 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का जमाकर 18.3 ओवर में मैच जिता दिया. क्रुणाल 47 गेंद में 73 रन की यादगार पारी खेलकर नाबाद लौटे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here