‘इनका कोई छुपा हुआ एजेंडा…’ सरकार की आलोचना पर बोले परेश रावल

दिग्गज अभिनेता परेश रावल खुलकर अपनी बातों को कहने के लिए जाने जाते हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह से अपने रिश्ते पर बात की है. दरअसल परेश रावल बीजेपी के सासंद रहे हैं और नसीरुद्दीन शाह अक्सर ही सरकार की आलोचना करते हैं. ऐसे में दोनों के रिश्ते कैसे हैं इस बारे में परेश रावल ने बात की है.

परेश रावल ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अपने दिल में जो था सब कह दिया. इस दौरान जब नसीरुद्दीन के सरकार के आलोचना करने पर सवाल हुआ तो उन्होंने बताया कि एक बार इंटरव्यू में उनसे इस बारे में सवाल हुआ था. उन्होंने कहा, “मैंने उसमें कहा था, देखो, नसीर भाई बोलेंगे, या आमिर कहेगा या शाहरुख कहेगा, उनको मैं खारिज नहीं कर सकता हूं. वो जो कहेंगे मैं सोचूंगा. क्योंकि उनका कुछ छुपा हुआ एजेंडा नहीं है.”

‘जो दिल में है, वही जुबान पर है’

परेश रावल आगे कहते हैं, “वो बल रहे हैं न तो मैं वो सुनुंगा. सोचुंगा, सुधारने की कोशिश करूंगा. वो मेरे भले के लिए बोल रहे हैं. उसमें क्या हो गया सर. वो तो बोलना ही चाहिए न. इससे कोई अंतर नहीं आता. मैं उनको इज्जत देता हूं, वो मुझे प्यार देते हैं, इसमें कोई अंतर नहीं आता है.” परेश रावल ने इस दौरान कहा कि नसीर भाई के जो दिल में है, वो ही जुबान पर है.

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम लोग हैं, जिनके दिल में जो है वही जुबान पर भी है. उन्होंने नाना पाटेकर को ऐसा ही इंसान बताया जो हमेशा दिल वाली बात करते हैं. उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों के साथ रहो तो सुकून होता है. आप सुरक्षित महसूस करते हैं.”

परेश रावल ने की करीब ढाई सौ फिल्में

करीब ढाई सौ फिल्में कर चुके परेश रावल ने नसीरुद्दीन शाह साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उनकी कुछ अहम फिल्में ‘सर’ (1993), ‘वो छोकरी’ (1994), ‘हेरा फेरी’ (2000) और ‘मालामाल’ (1988) हैं. इन फिल्मों को क्रिटिकली खूब सराहा भी गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here