बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का दावा: 2025 के बाद नहीं रहेगा पाकिस्तान

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में पहलगाम में हुए अटैक पर पाकिस्तान को लेकर टिप्पणी की है. पाकिस्तान की तरफ से पहलगाम में किए गए आतंकी हमले को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा, साल 2025 तक पाकिस्तान नामक देश का नाम पृथ्वी से खत्म हो जाएगा.

दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दुमका-देवघर लाइन पर देवघर और मोहनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच प्रस्तावित महेशमारा हॉल्ट की आधारशिला रखी. इसी दौरान उन्होंने पहलगाम अटैक को लेकर बात की. बीजेपी सांसद ने महेशमारा हॉल्ट की आधारशिला रखते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा, यह मोदी की गारंटी है – आपको इस पर भरोसा करना चाहिए. मोदी जी जो भी कहते हैं, आपने उसे हमेशा सच होते देखा है.

“पाकिस्तान नामक देश खत्म हो जाएगा”

इसी के बाद सांसद ने पहलगाम अटैक का जिक्र किया. उन्होंने कहा, मैं यह कह सकता हूं कि आज जो देश के हालात है और जिस ढंग से हिंदुस्तानियों को खासकर हिंदूओं को चुन-चुन कर मारा है पाकिस्तानी आर्मी ने, आज मैं यहां से आपको बोल कर जा रहा हूं कि बिहार में जो माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सब आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे, साल 2025 के बाद इस धरती पर से पाकिस्तान नामक देश खत्म हो जाएगा.

भारत ने उठाए सख्त कदम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को आतंकी हमला हुआ. इस अटैक में 26 टूरिस्ट की जान गई, जिसमें दो विदेशी टूरिस्ट भी थे. इसी के साथ कई लोग घायल भी हुए. इस अटैक के बाद से ही पहलगाम समेत कई इलाकों में दहशत फैल गई. इसी के बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड पर आ गई है और पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं. अभी तक कई आतंकवादियों के घरों को ढेर कर दिया गया है, साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा भी रद्द कर दिया गया है.

बांग्लादेश का भी पानी बंद करने की अपील

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को रोकने का फैसला लिया है. भारत के इस फैसले के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश को भी पानी की आपूर्ति निलंबित करने का आह्वान किया है. दुबे पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई का आग्रह कर रहे हैं.

दुबे ने कहा, गंगा जल के लिए बांग्लादेश के साथ समझौता गलत था और यह 1996 में कांग्रेस सरकार की गलती थी. उन्होंने कथित तौर पर आतंकवाद से जुड़े देशों के साथ पानी साझा करना जारी रखने के तर्क पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, कब तक हम सांपों को पानी देंगे? अब उन्हें कुचलने का समय आ गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here