खुर्जा जंक्शन पर बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो डिब्बे

बुलंदशहर। टूंडला से तुगलकाबाद जा रही मालगाडी रात को 12:40 बजे खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड से निकलने लगी, तो इसी दौरान मालगाड़ी के दो खाली डब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतरने से रेलवे कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी होने पर रेलवे कर्मी मेंटिनेंस कार्य करने में जुटे गए हैं। हालांकि डब्बे किन कारण से उतरे इसकी अभी स्पष्ट जानकारी रेलवे द्वारा नहीं दी गई है। रेलवे के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर टूंडला से 20 वैगन वाली मालगाड़ी रविवार रात को तुगलकाबाद जाने के लिए निकली थी। जिसमें 16 डिब्बे लोडेड और चार डिब्बे खाली थे। जब मालगाड़ी खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर करीब 12:40 बजे पहुंची तो इसी दौरान मालगाड़ी के दो खाली डब्बे में पटरी से उतर गए।

प्रेशन ना आने पर गार्ड ने देखा

प्रेशर ना आने पर गार्ड को इसकी जानकारी हुई। जिस पर गार्ड ने उतर कर देखा तो मालगाड़ी के दो वैगन उतरे हुए थे। जिसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई। जानकारी होने पर रेलवे की तकनीकी टीम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने जांच पड़ताल करते हुए उतरे दोनों डब्बों को पटरी पर लाने की तैयारी शुरू करा दी।

अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है जांच की जा रही है जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सोमना स्टेशन के निकट हुई ब्रेक बाइंडिंग

रेलवे अधिकारियों की माने तो सोमना स्टेशन के निकट ब्रेक बाइंडिंग दिखाई दी। जिसको गाड़ी के यार्ड लोको पायलट व पॉइंट्स मैन डाबर ने अटेंड किया। बताया गया कि ट्रेन को खुर्जा तक चलने के लिए फिट दिया। जिसके बाद गाड़ी खुर्जा यार्ड में प्रवेश के लिए पहुंची, तो दो वैगन पटरी से उतर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here