जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का अपने देश लौटने का सिलसिला सोमवार को भी लगातार जारी है। अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान जाने के लिए आज भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। अपने मुल्क लौट रहे कई लोगों ने बताया कि वह वीजा पर भारत आए थे, लेकिन अभी उनके वीजा खत्म नहीं हुए हैं, इससे पहले ही उन्हें भारत छोड़ना पड़ रहा है। इनमें से कई लोग भारत घूमने आए थे और कई अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे थे।
वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी लोगों का कहना है कि जो हुआ वह गलत है। क्योंकि कई निहत्थे और निर्दोष लोगों को मारना आतंकियों की कायराना हरकत है। इस घटना की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है।
इससे पहले रविवार को कुल 237 पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बॉर्डर से वापस भेजा गया था, जबकि 116 भारतीय अपने देश लौटे हैं। पिछले चार दिन में कुल 537 पाकिस्तानी नागरिक वापस जा चुके हैं जबकि 850 भारतीय वापस लौटे हैं। भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को लौटने के लिए 29 अप्रैल तक का समय दिया है। मेडिकल वीजा पर रह रहे लोगों को भी वापस लौटने के आदेश दिए जा चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी रोजाना आयोजित की जा रही है। हालांकि सेरेमनी देखने वाले पर्यटकों की संख्या काफी कम।