26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद सिंधु जल संधि निलंबन सही निर्णय – अशोक बालियान

मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदुओं के नृशंस नरसंहार के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों को उचित ठहराते हुए पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बालियान ने सिंधु जल संधि के निलंबन को एक सही और आवश्यक निर्णय बताया है।

बालियान ने कहा कि यह फैसला आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए जरूरी था। केंद्र सरकार ने इस नरसंहार के बाद पाकिस्तान के कई प्रमुख यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है, जो देश विरोधी प्रचार में लिप्त थे।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कुछ कदम उठाए हैं, जिनमें भारतीय विमान कंपनियों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करना शामिल है।

केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कूटनीतिक मुहिम को और तेज करते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए कई घोषणाएं की हैं।

पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के इन प्रयासों का समर्थन करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए ऐसे कड़े फैसले समय की मांग हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here