भगवान परशुराम के आदर्श जीवन से युवा लें प्रेरणा, सोनीपत में बोले मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सोनीपत में  भगवान परशुराम की जयंती पर कहा कि उनका जीवन साहस, युद्ध कौशल, शांति, धैर्य और विवेक का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में न्याय और समानता स्थापित करने की अपील की। डॉ. शर्मा ने गोहाना के परशुराम चौक पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर एक कार्यक्रम में आए हुए थे।  उन्होंने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और हवन में आहुति डाली।

डॉ. शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने पितृ भक्ति, गुरु भक्ति और समाज सुधार के लिए कार्य किया। उन्होंने अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते हुए धर्म और समता की स्थापना की। उनका लक्ष्य समाज की बुराइयों को दूर कर जरूरतमंदों की भलाई करना था। मंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए आगे बढ़ रहे हैं। 

ब्राह्मण समाज की भूमिका पर जोर
डॉ. शर्मा ने ब्राह्मण समाज की ऐतिहासिक नेतृत्वकारी भूमिका की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी संगठित होकर समाज को नई दिशा देनी होगी। उन्होंने भगवान परशुराम के मार्ग पर चलकर समाज को प्रगति की ओर ले जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

पहलगाम आतंकी में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान डॉ. शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह हमला पाकिस्तान के भारत और मानवता विरोधी इरादों को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों का करारा जवाब देगी। 

इस कार्यक्रम में भाजपा नेता माईराम कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी, डॉ. गजराज कौशिक, एसडीएम इसराना आशीष वशिष्ठ, सुभाष शर्मा, श्यामलाल वशिष्ठ, राजकुमार शर्मा, डॉ. कपूर नरवाल, बलराम कौशिक, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, शिवकुमार, भानु प्रकाश शर्मा, राजबीर शर्मा, भूपेंद्र मुद्गिल, प्रवीण खुराना, रीना शर्मा, रामदिया, चांद वशिष्ठ, कुलदीप कौशिक, सुभाष भारद्वाज, जयकिशन शर्मा और जगबीर जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here