मुजफ्फरपुर: एसएसपी सुशील कुमार ने एक ही दिन में 16 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार इन दिनों लगातार एक्शन मोड में हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, सरैया थाना में औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी ने सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनमें एक सब-इंस्पेक्टर, दो एएसआई और चार चौकीदार शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस लाइन और विभिन्न थानों से ड्यूटी से बिना सूचना के गैरहाजिर पाए गए नौ अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है।

एसएसपी सुशील कुमार ने स्पष्ट किया कि जो पुलिसकर्मी विभागीय निर्देशों का अनुपालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से जिले में बालू और शराब माफियाओं से मिलीभगत तथा लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की जांच के बाद यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। अब तक कई पुलिसकर्मियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है एसएसपी ने कहा, “हमारा उद्देश्य पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना है। लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं जो ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here