छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता यूडी मिंज के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान के समर्थन में और देश के खिलाफ किए गए इस पोस्ट को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है।
इस मामले में बीजेपी के कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने मिंज को घेरते हुए कहा कहा कि किसी भी विषय में कुछ भी बोल देना जो छप जाए और बिक जाए यह कांग्रेस का शॉर्टकट तरीका है । राष्ट्रीय विषय में भारत के खिलाफ टिप्पणी करना यह किसी भी भारतीय के लिए अच्छा नहीं है ।
विधायक अजय चंद्राकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करता है तो उसे हार का सामना करना पड़ेगा।
पोस्ट के अनुसार, “जो आज पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे जान लें कि इस बार भारत को पाकिस्तान के साथ-साथ चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार तय है और बाद में परंपरागत रूप से बोल रहे हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया है, यह परंपरा कांग्रेसियों में शुरू से है।

भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज को इस विषय में बोलने के स्थान पर यह बताना चाहिए कि कांग्रेस शासनकाल में कुनकुरी समेत जशपुर में कितनी ऐसी संस्थाएं कार्यरत रही और उनकी फॉरेन फंडिंग किन-किन कामों के लिए होता रहा। चंद्राकर ने कहा कि राष्ट्रीय विषय में भारत के खिलाफ टिप्पणी करना यह किसी भी भारतीय के लिए अच्छा नहीं है। देश की रक्षा एजेंसी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, सेना के अध्यक्ष सभी लोग इन विषयों को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कोई भी कार्य न करें, ऐसी बात हमें नहीं बोलना चाहिए जिससे इस संवेदनशील विषय पर कोई प्रभाव पड़ता है। कांग्रेस के लोग अगर देश का साथ नहीं दे सकते तो उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए। कांग्रेस का जो हश्र है ऐसे ही नीति विहीनता और बेलगाम जुबानी जमा खर्च के कारण है। किसी भी विषय में कुछ भी बोल देना जो छप जाए और बिक जाए यह कांग्रेस का शॉर्टकट तरीका है। इसलिए जनता से कांग्रेस का कोई सीधा-सीधा संबंध बन नहीं पा रहा है और लगातार विपक्ष में इसी वजह से बैठ रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। जब ये पोस्ट वायरल हुआ तो यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। इसके बाद उन्होंने इस पोस्ट ही डिलीट कर दिया है। उन्होंने अपने विवादित पोस्ट में लिखा कि अगर भारत युद्ध करता है, तो भारत की हार सुनिश्चित है। जो आज पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे जान लें कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है। पीओके के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने अंधाधुंध निवेश किया है। पुराने सिल्क रोड को खोल दिया गया है।

बवाल के बाद मिंज ने दी सफाई
जब यूडी मिंज का पोस्ट वायरल हुआ तो जमकर बवाल मच गया। इसके बाद उन्होंने सफाई पेश की है। उन्होंने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। यूडी मिंज ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनके अकाउंट से कुछ गतिविधियां हुई है, जो उनकी जानकारी और कंट्रोल में नहीं थी। फेसबुक हैक हो जाने की वजह से कुछ विवादित पोस्ट किए गए है, जिससे गलतफहमियां पैदा हुई है।

विवाद के बाद मांगी माफी
उन्होंने इस असुविधा के लिए माफी मांगी है। मिंज ने बताया कि फेसबुक सपोर्ट से संपर्क कर समस्या का हल करने की कोशिश की। अपने अकाउंट की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।