आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 14 रनों से जीत हासिल की. इसी के साथ दिल्ली को एक बार फिर अपने घर पर हार का सामना करना पड़ा. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है. इस मुकाबले में केकेआर की जीत के सबसे बड़े हीरो सुनील नरेन रहे. उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया.
KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 204 रन
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन केकेआर के बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित करके दिखाया. केकेआर के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने पहले तीन ओवर में 48 रन जोड़कर नाइट राइडर्स को तेज शुरुआत दिलाई. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. वहीं, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की उम्दा पारियों और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने केकेआर को 200 रन के पार पहुंचा दिया.
केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं, रिंकू सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया. इससे पहले गुरबाज ने 26 रन और नरेन ने 27 रन बनाए. कप्तान रहाणे ने भी 26 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकीए. विप्रज निगम और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा दुशमंथा चमीरा को एक विकेट मिला.
दिल्ली के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
205 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही. उसने 4 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद करुण नायर और केएल राहुल भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि, फाफ डुप्लेसी और कप्तान अक्षर पटेल ने जूझारू पारियां खेलीं. फाफ डुप्लेसी ने 45 गेंदों पर 62 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 23 गेंदों पर 43 रन ठोके. इसके अलावा बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसके चलते दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी. दूसरी ओर सुनील नरेन गेंद से भी सफल रहे. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट, वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल और अनुकूल रॉय ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.