कई लोगों में दिख रहे कोरोना संक्रमण के लक्षण, 17 अप्रैल को कुंभ की समाप्ति- निरंजनी अखाड़े का ऐलान

देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला जारी है. इस बीच निरंजनी अखाड़ा के सचिव रविंद्र पुरी ने कुंभ मेले के समापन की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि मुख्य शाही स्नान संपन्न हो गया है, उसके बाद अखाड़ों में बड़ी संख्या में संत और भक्तों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमारे अखाड़े ने 17 अप्रैल को कुंभ समाप्त करने का निर्णय लिया है.

रविंद्र पुरी ने कहा, “यह अखाड़ा परिषद का फैसला नहीं है. यह हमारे अखाड़े का निजी फैसला है. हालांकि अधिकतर अखाड़ों की यही राय है. हमने अपने अखाड़े में कुंभ समापन की घोषणा कर दी है. हालांकि 27 अप्रैल के शाही स्नान को 40 से 50 पंथी स्नान करेंगे और स्नान करके वापस चले जाएंगे, जो कि सांकेतिक तौर पर होगा.”

अखाड़ा में आयोजित पट्टा अभिषेक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हरिद्वार की स्थिति अच्छी नहीं है. महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि बाकी अखाड़ों को भी ऐसे वक्त में कोविड से बचाव को देखते हुए सकारात्मक निर्णय लेने की जरूरत है. कोविड से बचाव पहली प्राथमिकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here