क्रिकेट-कमेंट्री के बाद अब यूट्यूबर बने सिद्धू, लॉन्च किया नया चैनल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस पार्टी से सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर से वो चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह अलग है. कमेंट्री से लेकर कॉमेडी तक में हाथ आजमा चुके सिद्धू अब एक अलग अंदाज में लोगों के सामने नजर आएंगे. वो अब अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे है. इस बात की जानकारी खुद सिद्धू ने दी.

दरअसल बीते मंगलवार (29 अप्रैल) को सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि कल (30 अप्रैल) को वो अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अमृतसर में 110 होली सिटी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को आने का निमंत्रण भी दिया.

सिद्धू ने की यूट्यूब चैनल की घोषणा

वहीं आज बुधवार (30 अप्रैल ) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल Navjot Sidhu Official की घोषणा की. जहां एक बार फिर उनका शायराना अंदाज देखने को मिला. सिद्धू ने कहा कि कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्जों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह राजनीति से अलग रहेगा और इसमें वो अपने जीवन के अनुभव, फिटनेस मंत्र, मोटिवेशनल बातें करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू के साथ उनकी बेटी राबिया भी मौजूद रही. उन्होंने बताया कि बेटी राबिया ही इस चैनल को हैंडल करेंगी. उसमें वह फैशन डिजाइनिंग के साथ संबंधित बातों को भी शेयर करेंगी.

‘जीवन के अनुभव को साझा करूंगा…’

सिद्धू ने कहा कि उन्होंने लगन, मेहनत और ईमानदारी से सब कमाया है चाहे वो क्रिकेट हो, कमेंट्री हो राजनीतिक मुकाम हो या फिर कॉमेडी शो. सिद्धू ने कहा ‘ मेरे जीवन का कोई शॉर्टकट नहीं है, मैंने बहुत संघर्ष किया है. लोग विपत्तियों से ही बनते हैं. इसलिए, यूट्यूब पहला मंच है जहां मैं अपने जीवन के अनुभव को साझा करूंगा और लोगों से अपने दिल की बात करूंगा’.

2017 में कांग्रेस में हुए शामिल

नवजोत सिंह सिद्धू ने 2016 में बीजेपी से इस्तीफा दिया और उसके बाद उन्होंने 2017 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. वो पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव जीते और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने 2019 में मंत्री पद छोड़ दिया था. सिद्धू अपने बेबाक बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी, कॉमेंट्री से लेकर उन्होंने कॉमेडी में भी अपनी अलग पहचान बनाई. अब वो यूट्यूब चैनल Navjot Sidhu Officialके जरिए अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here