किसी चीज की कोई कमी नहीं है, आत्मविश्वास के साथ कोरोना से लड़ रहे: हर्षवर्धन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एम्स के ट्रामा सेंटर का दौरा किया और वहां के स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के साथ भी बैठक की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है। मैं अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों से बात करके ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि हमें और क्या तैयारियां करने की जरूरत है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि 2021 में 2020 के मुकाबले भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है, उसकी गति तेज़ है। लेकिन 2021 में आपके(डॉक्टरों) पास कई सौ गुना ज़्यादा अनुभव है और हम बीमारी की गंभीरता को अच्छी तरह समझ चुके हैं। हमारे पास आज पहले के मुकाबले ज़्यादा आत्मविश्वास है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास वेंटिलेटर हैं लेकिन अभी कोई राज्य सरकार हमसे वेंटिलेटर नहीं मांग रही है। बहुत सारी राज्य सरकारों को हमने जो वेंटिलेटर दिए हैं वो अभी उन सबका भी इस्तेमाल नहीं कर पाई हैं, उनके पास वेंटिलेटर लगाने का स्थान नहीं है। किसी चीज की कोई कमी नहीं है, अनुभव भी पर्याप्त हो गया है, सामान भी पर्याप्त है और टेस्टिंग की सुविधा भी पर्याप्त है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here