लॉरेंस गैंग की धमकी: एक ही मारेंगे, जो लाख के बराबर होगा… निशाना पाकिस्तान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश गुस्से में है. ऐसे में भारत के फेमस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने पाकिस्तान को सरेआम धमकी दी है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर गैंग ने एक पोस्ट भी शेयर की है. लॉरेंस की गैंग ने लिखा- हम पाकिस्तान के ऐसे व्यक्ति को मारेंगे, जो एक लाख लोगों के बराबर होगा.

बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ एक फोटो डाली है, जिस पर क्रॉस का निशान बनाया है. यह क्रॉस का निशान 26/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की तस्वीर पर लगाया है.

पोस्ट पर लिखा है, ‘जय श्री राम सभी भाइयों को, जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ, जिसमें बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा गया, इसका हम बदला जल्दी ही लेंगे. इन्होंने तो हमारे नाजायज आदमी मारे हैं, हम इनके जायज मारेंगे. एक ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर जो एक लाख के बराबर होगा.’ ‘जय श्री राम’ नाम के अकाउंट से लिखे गए मैसेज में आगे कहा गया है- तुम हाथ मिलाओगे, तो हम गले लगाएंगे. अगर आंख दिखाओगे तो आंखें निकाल लेंगे. और अगर ऐसी नीच हरकत करोगे तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे पाकिस्तान में घुसकर. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप- जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा. जय हिंद जय भारत.’

Hafiz

लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात के साबरमती जेल में कैद है. 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवदियों ने एक विदेशी नागरिक सहित 28 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी.

कौन है हाफिज सईद ?

हाफिज सईद भारत के लिए सबसे वॉन्टेड आतंकवादी है. सईद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख है. यह आतंकवादी मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड भी है. इसके अलावा, हाफिज भारत पर हुए अधिकांश आतंकवादी हमलों में शामिल है. भारत के अलावा, दुनिया के कई देशों ने हाफिज को आतंकवादी घोषित किया है. भारत ने कई बार पाकिस्तान से इस आतंकवादी को सौंपने की मांग की है, लेकिन पाकिस्तान ने उसे शरण दे रखी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here