पहलगाम हमले में मारे गए आदिल के भाई को मिली नौकरी, वक्फ बोर्ड ने दिया नियुक्ति पत्र

श्रीनगर। पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह के भाई को वक्फ बोर्ड ने नौकरी दी है। बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने वीरवार को आदिल के भाई नजाकत शाह को नियुक्ति पत्र सौंपी।

डॉ. अंद्राबी ने कहा कि आदिल की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि अपने मेहमानों को बचाने के लिए आदिल जिस बहादुरी व निडरता से आतंकवादियों से लड़ा, वही कश्मीरियत है।

डॉ. अंद्राबी ने कहा कि आदिल की कुर्बानियों के एवज में यह मामूली सी नौकरी उसके जाने के नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती, लेकिन इससे आदिल के गरीब परिवार को थोड़ी सी राहत मिलेगी।

पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की हुई थी मौत

बता दें कि बैसरन में आतंकियों ने 26 पर्यटकों का नरसंहार किया था और इसी नरसंहार में पेशे से घोड़ेबान आदिल जोकि उस समय अपने मेहमान पर्यटकों के साथ बैसरन में मौजूद था। उन्होंने पर्यटकों को बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवाई थी।

इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा व्याप्त हो गया। पाकिस्तान के शह पर आतंकियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here