मुजफ्फरनगर। आज बुढाना में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के प्रदेश महासचिव नियुक्त किए गए उमादत्त शर्मा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का संगम देखने को मिला। समारोह के दौरान मंच पर एमएलसी श्रीचंद शर्मा, धर्मेन्द्र भारद्वाज, सुनील भराला, सुबोध शर्मा, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, संजय शर्मा और विजय शुक्ला समेत कई प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक चेहरे मौजूद रहे।
स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। सभी ने उमादत्त शर्मा को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की।