हरदोई: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, बेटी घायल

बेटी साथ बाइक से जा रहे दंपती को हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बिसकुला मोड़ के पास ओवरटेक के दौरान रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस सड़क किनारे खंती में उतर गई। घटना में बाइक सवार दंपती को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बेटी का उपचार चल रहा है। रोडवेज बस में सवार एक महिला भी घायल हुई है उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक और परिचालक बस छोड़कर मौके से भाग निकले।

सुरसा थाना क्षेत्र के बहरइया निवासी खिलाड़ी (45) मजदूरी करते थे। उनके पांच बच्चों में सबसे छोटी पुत्री मुस्कान (17) पिछले कुछ समय से बीमार चल रही है। उसके पेट में गांठे पड़ जाती हैं। बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे खिलाड़ी अपनी पत्नी रामदेवी उर्फ सावित्री (43) के साथ मुस्कान को लेकर सहिजना दवा लेने गए थे। शाम को वहां से बाइक से तीनों वापस आ रहे थे। हरदोई सवायजपुर मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र में बिसकुला मोड़ के पास फर्रूखाबाद की तरफ से आ रही रेाडवेज बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मारदी। टक्कर लगने से तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां खिलाड़ी और उसकी पत्नी सावित्री को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पर एडीएम प्रियंका सिंह, एसडीएम सदर सुशील मिश्रा और तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि रोडवेज बस में सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य निवासी रेखा सैनी (45) भी सवार थीं। वह फर्रूखाबाद में स्थित अपने मायके से आ रही थीं। वह भी घायल हुई हैं और मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। बस के चालक और परिचालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

बाइक के हैंडिल में टांगे थे सिर में लगाने वाला हेलमेट
घटना में खिलाड़ी के सिर में गंभीर चोटे आई थीं। यही चोटें जानलेवा साबित हुईं। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक खिलाड़ी के पास हेलमेट था, लेकिन वह हेलमेट लगाए नहीं था। बाइक के हैंडिल में उसने हेलमेट टांग रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here